River Captions for Instagram in Hindi: जब भी हम नदियो क पास होते हैं तो इमेजेज क्लिक करते हैं और जब उनको इंस्टाग्राम में शेयर करना होता है तो River Captions for Instagram in Hindi की जरुरत होती है इसलिये आज हम आपके लिए River Caption in Hindi लेकर आये हैं. आप इन नदी कैप्शन को नदी कोट्स, नदी शायरी, और नदी स्टेटस में भी प्रयोग कर सकते हैं.
बेस्ट नदी इंस्टाग्राम कैप्शन | River Captions for Instagram in Hindi 2023
Short river captions for Instagram in Hindi | नदी कैप्शन
1. नदियों के दिल की जुबां,
न किसी ने सुनी, न जानी;
झरने से शुरू कर,
सागर में कर दी खत्म कहानी!

2. समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
Best River captions in Hindi | नदी कोट्स
3. नदियों के किनारे बैठकर
मन को शांति और सुकून मिलता है,
जैसे नदी इंसान के अंदर से
उसके दुखो को निकालकर निरंतर
बहती रहती है.

4. जिंदगी बाहों में थामे, अंत में कहता गया |
जिंदगी बहती नदी है, वक्त बस अंदाज है।
Instagram captions for Ganga river in Hindi | बेस्ट नदी स्टेटस हिंदी में
5. मानो तो माँ गंगा मानवता का कल है,
ना मानो तो सिर्फ इक नदी का जल है.
6. नदियाँ ही जीवन की रेखा है,
क्या तुमने गौर से नहीं देखा है?|
Classy river captions for Instagram
7. और वह नदी ! वह लहराता हुआ नीला मैदान ! वह प्यासों की प्यास बुझाने वाली ! वह निराश की आशा ! वह वरदानों की देवी ! वह पवित्रता का स्त्रोत ! वह मुट्ठभर खाक को आश्रय देने वाली गंगा हँसती-मुस्कराती थी और उछलती थी. -प्रेमचन्द
Ganga river captions for Instagram
8. गंगा के समान कोई तीर्थ नहीं है और माता के समान कोई गुरू नहीं है. -नारदपुराण
9. गंगा की पवित्रता में कोई विश्वास नहीं करने जाता. गंगा के निकट पहुँच जाने पर अनायास, वह विश्वास पता नहीं कहाँ से आ जाता है. -लक्ष्मीनारायण मिश्र
Funny river captions for Instagram in Hindi | River captions funny
10. नेकियाँ अपनी अपनी लाओ.
मैंने नदी से बात कर ली है
River side captions for Instagram in Hindi | नदी शायरी
11. नदी के किनारों सी लिखी उसने तकदीर हमारी,
ना लिखा कभी मिलना हमारा, ना लिखी जुदाई हमारी।
River captions with friends in Hindi.
12. दोस्तों, मंजर ही हादसे का अजीबो गरीब था,
वो आग से जल गया जो नदी के करीब था
आशा करते हैं की आपको नदी कैप्शंस की यह पोस्ट “River Captions for Instagram in Hindi | बेस्ट नदी इंस्टाग्राम कैप्शन, शायरी, कोट्स,और स्टेटस हिंदी में” जरुर पसंद आई होगी. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, धन्यवाद्.